नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- आजकल माता-पिता के लिए बच्चों को डायपर पहनाना काफी सुविधाजनक हो गया है। घर या बाहर दोनों जगह ही बच्चे अक्सर डायपर पहनें रहते हैं। सुसु-पॉटी बार-बार साफ करने और कपड़े बदलने के झंझट को डायपर ने बिल्कुल आसान कर दिया है। ऐसे में आजकल हर बच्चा पैदा होते ही डायपर पहनने लगता है। लेकिन फायदेमंद चीजें कुछ नुकसान भी करती हैं। डायपर से होने पर बेसिक नुकसान के बारे में हर किसी को पता है, अब एक डॉक्टर का कहना है कि इससे बच्चों की किडनियां खराब हो रही है। अगर कोई मां बच्चे को डायपर पहना रही हैं, तो वह उसकी मां नहीं बल्कि दुश्मन है। चलिए बताते हैं क्या है सच।वायरल वीडियो एक वायरल वीडियो में डॉक्टर का कहना है कि बच्चों को डायपर रेगुलर पहनाने से उनकी किडनी खराब हो जाती है। इसे देखकर कई पैरेंट्स डर गए। इस बात में कितनी सच्चाई है, इसके...