नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- ठंड के मौसम में अक्सर घरों में दादी-नानी को ये कहते हुए सुना जाता है कि थोड़ी चाय पिला दो तो बच्चे की जकड़न दूर हो जाएगी। कई बार सर्दी-खांसी या छाती की जकड़न के इलाज के तौर पर बड़े-बूढ़े बच्चों को थोड़ी सी चाय देने की सलाह देते हैं। इसके अलावा कुछ लोग तो दूध में थोड़ी-सी चाय की पत्ती डालकर बच्चे को पिलाना सही मानते हैं। लेकिन क्या ये सच में बच्चों के लिए फायदेमंद है? जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित भारद्वाज बताते हैं कि यह आदत जितनी आम है, उतनी ही हानिकारक भी हो सकती है। आइए विस्तार में जानते हैं।चाय में मौजूद टेनिन्स से घटता है आयरन का असर डॉ. रोहित भारद्वाज बताते हैं कि चाय में टेनिन्स नामक तत्व मौजूद होते हैं, जो शरीर में आयरन के एब्जॉरपशन को लगभग 50% तक कम कर सकते हैं। भारत में पहले से ही हर दूसरा बच्चा आ...