नई दिल्ली, मई 13 -- पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी अड्डों को खत्म करने के लिए भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार के साथ खड़ी रही आम आदमी पार्टी (आप) सीजफायर के बाद से आक्रामक हो गई है। 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्रंप की ओर से किए गए दावों को लेकर पीएम मोद से 5 सवाल किए हैं। उन्होंने पीएम मोदी से यह भी पूछा कि क्या यह सच है कि अमेरिका राष्ट्रपति ने व्यापार बंद करने की धमकी दी थी, जिसकी वजह से दबाव में आकर सीजफायर किया गया।संजय सिंह के पीएम से 5 सवाल पहला- जब भारत की सेना पीओके पर कब्जा कर सकती थी। 21 के 21 आतंकी ठिकानोंको तबाह कर सकती थी, बलूचिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से अलग कर सकती थी। ऐसे समय पर आपने ट्रंप के कहने पर सीजफायर की घोषणा क्यों की? दूसरा सवाल- पूरा देश पूछ रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत बह...