नई दिल्ली, मई 12 -- भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर सियासत तेज हो गई है। ट्रंप ने दावा किया था कि यह युद्धविराम अमेरिका की मध्यस्थता से मुमकिन हो पाया है। हालांकि कांग्रेस सांसद और पूर्व राजनयिक शशि थरूर ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह "मध्यस्थता नहीं, बल्कि रचनात्मक सहयोग" जैसा था। ट्रंप ने शनिवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच फुल और इमीडिएट सीजफायर का समझौता हुआ। महज एक घंटे के भीतर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों ने आधिकारिक रूप से संघर्ष विराम की घोषणा कर दी।थरूर ने बताई अंदर की बात ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर ने कहा, "यह कहना कि यह 'मध्यस्थता' थी, बिल्कुल ग...