नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- एशिया कप में भारत के पहले मैच में कुलदीप यादव ने बुधवार को अपनी कातिलाना गेंदबाजी से यूएई की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकी और 7 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन पर पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम फिदा हो गए हैं। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान यादव की तारीफ करते हुए कहा कि क्या टैलेंट है! ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट को बहुत ही अच्छे ढंग से समझता है। कुलदीप यादव ने भारत के नौवें ओवर में यूएई के तीन गेंदबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया। पहले राहुल चोपड़ा को, फिर कप्तान मुहम्मद वसीम और उसके बाद हर्षित कौशक को। एक ही ओवर में 3 विकेट गिरने के बाद 9 ओवर की समाप्ति पर यूएई 50 रन पर 5 विकेट खो चुका था। उसके बाद के 5 विकेट तो सिर्फ 7 रन के भीतर ही चले गए। बाएं हाथ के लेग स्पिनर क...