नई दिल्ली, मार्च 27 -- लग्जरी कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के भारत में एंट्री को लेकर चर्चाएं तेज हैं। एलन मस्क की कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में उतरने की योजना बना रही है, लेकिन क्या यह भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माताओं के लिए खतरा साबित होगी? केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ऐसा नहीं लगता। उन्होंने हाल ही में कहा कि भारतीय EV निर्माता टेस्ला (Tesla) को कड़ी टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ऑल्टो से इनविक्टो तक, अप्रैल से 1.16 लाख तक महंगी हो सकती हैं मारुति कारेंभारत बनाम टेस्ला (Tesla): क्या होगी असली टक्कर? गडकरी ने कहा कि भारत एक ओपन मार्केट है, कोई भी यहां आकर निर्माण कर सकता है और लागत के आधार पर मुकाबला कर सकता है। लेकिन, हमारे भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता...