नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- वनडे फॉर्मेट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया को बतौर हेड कोच एशिया कप जिता चुके गौतम गंभीर रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं है। शीर्ष टीमों के खिलाफ दस टेस्ट मैच भारतीय टीम उनकी कप्तानी में हार चुकी है। घर पर दो बार टेस्ट सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। ऐसे में गौतम गंभीर की आलोचना हुई है और कहा जाने लगा कि टेस्ट टीम के हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का भविष्य अच्छा नहीं है। समझा जाता है कि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद क्रिकेट बोर्ड में शीर्ष पदस्थ किसी शख्स ने अनौपचारिक तौर पर वीवीएस लक्ष्मण से पूछा था कि क्या वह टेस्ट टीम के कोच बनने के इच्छुक हैं? हालांकि, लक्ष्मण बेंगलुरू में उत्कृष्टता केंद्र में क्रिकेट प्रमुख बने रह...