नई दिल्ली, जनवरी 5 -- एयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का बोर्ड कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन का विकल्प तलाश रहा है। यह जानकारी दो सूत्रों ने दी है। यह कदम उस समय उठाया जा रहा है जब जून में हुई एक विमान दुर्घटना में 260 लोगों की मौत के बाद एयरलाइन की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है।सुरक्षा में कमियों पर चिंता पिछले एक दशक की सबसे भीषण विमान दुर्घटना के बाद, नियामकों ने कई समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया था। इनमें बिना आपातकालीन उपकरण जांच के विमान उड़ाना, इंजन के पुर्जे बदलने में देरी, रखरखाव के रिकॉर्ड में गड़बड़ी और चालक दल की थकान प्रबंधन में कमियां शामिल थीं।सीईओ कैंपबेल विल्सन का कार्यकाल न्यूजीलैंड में जन्मे कैंपबेल विल्सन ने जुलाई 2022 में एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक का पद संभाला था। इससे पहले उ...