नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- डायबिटीज मेलिटस (DM) आज दुनिया की सबसे बड़ी मेटाबॉलिक समस्याओं में से एक है। दुनियाभर में लगभग हर 10-11 में से 1 वयस्क इससे प्रभावित है, और इसकी दर लगातार चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। बता दें, डायबिटीज मेलिटस (DM) एक पुरानी बीमारी है जिसमें शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता या इंसुलिन का ठीक से उपयोग नहीं कर पाता, जिससे रक्त में शर्करा (ग्लूकोज) का स्तर बढ़ जाता है। हालांकि जीवनशैली में सुधार-विशेष रूप से खानपान से जुड़ी आदतें-टाइप 2 डायबिटीज (T2DM) को अच्छे से नियंत्रित रखने का सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं।क्या कहती हैं फोर्टिस अस्पताल की एंडोक्राइनोलॉजिस्ट? फोर्टिस अस्पताल की एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. अनु मैथ्यू कहती हैं कि डायबिटीज मेलिटस (DM) के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्तमान स्वास्थ्य दिशानिर्देश टाइ...