जयपुर, नवम्बर 15 -- अंता विधानसभा उपचुनाव के नतीजों ने इस बार पूरा राजनीतिक समीकरण ही बदल दिया। कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया ने न सिर्फ चुनाव में निर्णायक जीत दर्ज की, बल्कि बूथ मैनेजमेंट और सामाजिक समीकरणों में भी पार्टी ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया। कई बूथों पर कांग्रेस को रिकॉर्ड बढ़त मिली, जबकि भारतीय जनता पार्टी को कुछ स्थानों पर उम्मीद से कहीं कम वोट मिले। इतना ही नहीं, एक बूथ पर तो बीजेपी का खाता तक नहीं खुल पाया। कुछ बूथों पर रोमांच: 418-418 और 143-143 वोट उपचुनाव में दो बूथों पर कांग्रेस और बीजेपी को बिल्कुल बराबर-बराबर वोट मिले। * बूथ संख्या 121 धतुरिया में दोनों पार्टियों को 418-418 वोट मिले, जबकि निर्दलीय नरेश मीणा को 106 वोट मिले। * बूथ संख्या 182 मानपुरा में कांग्रेस और बीजेपी को 143-143 वोट मिले। यहां भी 101 वोट निर्दलीय के ख...