पटना, नवम्बर 1 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मोकामा हत्याकांड के मसले पर सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि नामजद एफआईआर होने के बावजूद आरोपित खुलेआम थाने के सामने घूम रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं। क्या चुनाव आयोग निष्पक्ष कार्रवाई करने में विफल है? चुनाव आयोग कहां है? क्या चुनाव आयोग मर गया है? क्या चुनाव आयोग का कानून सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए है? सत्ता में बैठे लोगों के लिए नहीं? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराधी बेलगाम हैं और सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। चुनाव के बीच 10-10 हजार रुपए बांटे जा रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बिहार की जनता देख रही है। राज्य में सत्ता पक्ष के कैंडिडे...