नई दिल्ली, फरवरी 14 -- Home Loan: मकान खरीदने वालें लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है कि देश के कई प्रमुख बैकों ने अपने होम लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरों में कमी कर दी है। ब्याज दर घटाने वाले बैंकों में केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं। अब इन सभी बैंकों से फ्लोंटिग रेट पर होम लोन लेने वालों को इस कटौती का फायदा मिलेगा। इस बदलाव के चलते होम लोन की ईएमआई (EMI) कम हो सकती है या ग्राहक चाहे तो लोन की अवधि को घटा सकता है।किस बैंक का होम लोन सबसे सस्ता बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर ब्याज दर 9.15 से घटाकर 9.00 प्रतिशत कर दी है, यह 10 फरवरी 2025 से प्रभावी है। बैंक ऑफ इंडिया ने 9.35 प्रतिशत से घटाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया है। यह दरें 7 फरवरी 2025 से प्रभावी हैं। ...