नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- राइज एंड फॉल शो में धनश्री वर्मा कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। शो के दौरान धनश्री ने पर्सनल लाइफ को लेकर काफी शॉकिंग स्टेटमेंट दिए और साथ ही एक्स पति युजवेंद्र चहल के खिलाफ भी काफी कुछ बोला जिससे लोगों को लग रहा था कि वह गेम के लिए अपनी पर्सनल लाइफ को यूज कर रही हैं। अब शो के विनर अर्जुन बिजलानी से जब इस बारे में पूछा तो जानें उन्होंने क्या कहा।क्या बोले अर्जुन अर्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वह रो रही थीं और अपनी पास्ट लाइफ के कुछ किस्से बता रही थीं। मैं उनकी बात सुन रहा था और अपना ओपीनियन दिया क्योंकि वो सिर्फ एक नॉर्मल बातचीत थी।'मैं ऐसा नहीं करता अर्जुन ने आगे कहा, 'मैंने कुछ भी गेम के लिए नहीं किया। मेरे लिए वो सिर्फ एक सहानुभूति का मोमेंट था। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ ओपनली बोला है। मैं ऐसा नहीं करता।'हमें कैसे पत...