गुरुग्राम, जनवरी 13 -- उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। गुरुग्राम में मंगलवार को न्यूनतम तापमान को लेकर एक शख्स के दावे ने भीषण ठंड को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। मौसम में दिलचस्पी रखने वाले इस शख्स ने न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने और पाला जमने का दावा किया। हालांकि मौसम विभाग की ओर से जो आंकड़े आए वो उक्त दावे से काफी अलग थे। इस बीच मौसम विभाग ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के अलग-अलग हिस्सों में कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दरअसल, मौसम पर नजर रखने वाले नवदीप दहिया ने एक्स पर पर अपने पोस्ट में दावा किया कि गुरुग्राम के बाहरी इलाकों में लगातार दूसरी सुबह यानी मंगलवार को भी भारी पाला और बर्फ जैसी महीन परत जमी दिखी। उन्होंने अपने डिवाइस पर गुरुग्राम में जीरो से नीचे का तापमान...