नई दिल्ली, अगस्त 12 -- हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों में यह दावा किया गया कि मोदी सरकार गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि वर्तमान में, बाघ भारत का राष्ट्रीय पशु है, जिसे 1972 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत संरक्षण के लिए चुना गया था। गाय को लेकर समय-समय पर यह मांग उठती रही है कि इसे राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाए, क्योंकि यह हिंदू धर्म में पवित्र मानी जाती है और भारतीय संस्कृति में इसका विशेष स्थान है। कुछ संगठन और राजनेता इस मांग को जोर-शोर से उठाते रहे हैं, जिसके चलते यह मुद्दा बार-बार चर्चा में आता है। हालांकि, संसद में इस मुद्दे पर सरकार की ओर से स्पष्ट जवाब दिया गया है, जिसने इन अटकलों पर विराम लगा दिया। केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने मंगलवार क...