नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने हाल ही में जॉय फोरम 2025, रियाद इवेंट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में शाहरुख खान, सलामन खान और आमिर खान ने साथ में मंच शेयर किया। सोशल मीडिया पर इसी इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में आमिर खान गाना गाते नजर आ रहे हैं। वहीं,शाहरुख खान और सलामन खान बैकग्राउंड डांसर्स की तरह डांस कर रहे हैं। इसी वीडियो पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि आमिर खान को शाहरुख ने बीच में रोक दिया, ये बात आमिर खान को अच्छी नहीं लगी।शाहरुख ने कहा गाना गाएंगे आमिर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान एक ही मंच पर बैठे होते हैं। इतने में शाहरुख खान कहते हैं कि आमिर खान गाना गाएंगे और वो और सलमान खान बैकग्राउंड में डांस करेंगे। आमिर खान शाहरुख की बात सुनकर कहते हैं...