जयपुर, सितम्बर 25 -- राजस्थान की सियासी गलियारों में मानेसर प्रकरण को लेकर हलचल तेज है। बीते दिनों सचिन पायलट को हाई कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बावजूद प्रदेश की राजनीति में गर्माहट बनी हुई है। इसी बीच भाजपा नेता और भजन लाल सरकार के वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गहलोत शायद चाहते हैं कि सचिन पायलट जेल में जाएं, जबकि हाई कोर्ट ने पायलट को क्लीन चिट दे दी है। उन्होंने कहा, "जब कानूनी प्रक्रिया अपने हिसाब से चल रही है और हाई कोर्ट ने पायलट को क्लीन चिट दी है, तो अब गहलोत को इसे मान लेना चाहिए। पुलिस अपनी कार्रवाई नियम अनुसार कर रही है।" इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। चतुर्वेदी ने कहा कि पायलट के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी, ल...