नई दिल्ली, जून 6 -- अगर आप अपनी गिनती उन लोगों में करते हैं, जिन्हें खाना खाते ही शौच जाने की जरूरत महसूस होने लगती है तो यह खबर खास आपके लिए ही है। जी हां, ऐसा आपके ओवरईटिंग करने से नहीं बल्कि एक खास वजह से होता है। जिसके बारे में ज्यादातर लोग अनजान बने रहते हैं। बता दें, भोजन करने के तुरंत बाद पॉटी जाने की जरूरत गैस्ट्रोकोलिक रिफ्लेक्स के कारण होती है। हार्वड के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉक्टर सौरभ सेठी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके ना सिर्फ इस समस्या के बारे में बताया है बल्कि आप इस समस्या से कैसे राहत पा सकते हैं, इसके लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। तो आइए जान लेते हैं आखिर क्या होती है गैस्ट्रोकोलिक रिफ्लेक्स की समस्या और कैसे इससे निजात पाई जा सकती है।क्या है गैस्ट्रोकोलिक रिफ्लेक्स की समस्या डॉक्टर सेठी अपने वीडियो में बताते...