नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- लखनऊ में इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना था, लेकिन ये मुकाबला आयोजित नहीं हुआ। आमतौर पर बारिश, आंधी-तूफान और सुरक्षा कारणों की वजह से मैच बीच में रुक जाते हैं या फिर रद्द कर दीजिए जाते हैं, लेकिन इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल मैच कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा। आप सोच रहे होंगे कि पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच कोहरे के कारण कैंसिल किया गया है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। पहले भी एक अंतरराष्ट्रीय मैच कोहरे की भेंट चढ़ चुका है। दरअसल, लखनऊ में बुधवार 17 दिसंबर को घना कोहरा था, धुंध भी थी और एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार था। धुंध और इतने एक्यूआई में मैच खेला जा सकता था, लेकिन कोहरे ने मैच को शुरू ही नहीं होने दिया। व्हाइट बॉल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार था, जब कोई ...