नई दिल्ली, जुलाई 14 -- चाय की तरह कॉफी के भी भारत में काफी सारे कद्रदान हैं। लोगों की सुबह कॉफी के बिना नहीं होती तो हेल्थ एक्सपर्ट्स भी कॉफी के कई सारे फायदे बताते रहते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ रील्स वायरल हैं जिनसे लोगों का मन खराब हो गया है। इन रील्स में बताया जा रहा है कि कॉफी के साथ कॉकरोच पिसे होते हैं और इन्हें हटाने का कोई तरीका नहीं होता। इसलिए यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने भी कुछ मात्रा में कॉकरोच और कीड़ों का होना स्वीकार कर लिया है। बात यूएस से शुरू हुई लेकिन बहुत संभव है कि भारत में भी ऐसा हो रहा होगा, जान लें आप कैसे इन पिसे कॉकरोचों से बच सकते हैं।कैसे पता लगा कॉफी में होते हैं कॉकरोच कॉफी में कॉकरोच हो सकते हैं इस बात का पता यूएस में इत्तेफाक से चला। news.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, 80 के दशक में एक बायलॉजी ...