हाथरस, जुलाई 30 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम गौशाला मार्ग पर 22 वें साप्ताहिक सत्संग के छटे दिन बुधवार को ऑडियो वीडियो के माध्यम से माता रीटा द्वारा सूफी संत स्वामी शिव दयाल जी महाराज की पवित्र वाणी लेते हुए सत्संग का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु बिन कभी न उतरे पार, नाम बिन कभी न होय उद्धार। गायन समस्त संगत को श्रवण कराया गया। जिसका तात्पर्य है कि बिना किसी पूर्ण गुरु के हम इस भव सागर को कभी भी पार नहीं कर सकते। और बिना नाम के हमारा किसी भी तरह से उद्धार नहीं हो सकता। एक पूर्ण सतगुरु ही हैं जो नाम की देन देकर हमारे जीवन को खुशियों से भर देते हैं। जब हम सतगुरु द्वारा बताये हुए रास्ते को अपने जीवन में पूरी निष्ठा पूर्वक ढालते हैं। नित नाम का जाप करते हैं। हम इसी जीवन में अपने इंसानी चोले के वास्...