नई दिल्ली, मई 18 -- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को केंद्र सरकार के उस फैसले का समर्थन किया, जिसमें उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद पर भारत की स्थिति को वैश्विक मंच पर रखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि इसमें उन्हें कोई राजनीति नहीं दिखती और जब देश संकट में हो, तो हर नागरिक का कर्तव्य होता है कि वह देश की सेवा करे। ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का भारत का संदेश लेकर सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश जाएंगे। इनमें से चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व सत्तारूढ़ दलों के नेता जबकि तीन की अगुवाई विपक्षी दलों के नेता करेंगे। एक दल को कांग्रेस सांसद शशि थरूर लीड करेंगे। थरूर ने कहा, "मैं इसमें कोई राजनीति नहीं देखता। मेरे अनुसार, जब तक राष्ट्र नहीं होगा, तब तक राजनीति का ...