पटना, जुलाई 13 -- पटना में हत्या पर हत्या का सिलसिला जारी है। बीती रात बदमाशों ने बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। वे बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। इससे पहले व्यवासायी गोपाल खेमका, बालू कारोबारी रामानंद यादव, मार्ट के मालिक विक्रम झा समेत कई हत्या कांडों को अंजाम दिया गया। इसी बीच सीतामढ़ी में भी एक व्यापारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपराध और बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तंज कसा है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। क्या कहें किससे कहें? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं है। यह गलती स्वीकारने वाली नहीं है। CM के स्वास्थ्य के बारे में सबको पता है ...