नई दिल्ली, मई 11 -- India Pakistan: कांग्रेस पार्टी ने रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर की जानकारी के लिए सर्वदलीय बैठक की मांग की है। कांग्रेस की तरफ से कहा गया भारत और पाकिस्तान के बीच सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए। इसके लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। इसके अलावा कांग्रेस ने सीजफायर के बीच में ट्रंप की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भारत ने शिमला समझौते के बाद बनी नीति को त्याग दिया है? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सीजफायर के बाद सरकार से कई सवाल पूछे। इसमें सबसे बड़ा सवाल यही था कि क्या नई दिल्ली ने कश्मीर के मुद्दे पर अपनी नीति को बदल दिया है? क्या सरकार ने कश्मीर पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार कर लि...