नई दिल्ली, जनवरी 27 -- आपने कभी ना कभी ये जरूर सुना होगा कि जो लोग कम खाते हैं, उनका पेट ही सबसे ज्यादा निकलता है। आसपास भी हम अक्सर ऐसे लोगों को देखते हैं जो खाना तो काफी कम खाते हैं लेकिन उनका वजन काफी बढ़ा हुआ रहता है। कुछ लोगों का तो सिर्फ पेट ही बाहर आया हुआ होता है बाकी हाथ, पैर और फेस पतले ही रहते हैं। अब सवाल है कि क्या वाकई ऐसा है कि कम खाने वालों का पेट ज्यादा बाहर निकलता है, या ये महज एक कही-सुनी बात है? वेट लॉस कोच दिवांशी सैनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसी कंफ्यूजन को दूर किया है। आइए जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है।कम खाना और पेट निकलने का कनेक्शन फैट लॉस कोच कहती हैं कि ये बात वाकई सच है कि जो लोग बहुत कम खाना खाते हैं, उनका पेट निकल जाता है। दरअसल लोगों को ये गलतफहमी है कि बहुत काम खाने से उनकी बॉडी फैट बर्न करेगी जब...