नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन हिरोइनों में से एक आलिया भट्ट रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 5वें एडिशन का हिस्सा बनीं। आलिया भट्ट को बुधवार को गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान आलिया भट्ट से पूछा गया कि क्या वो काम के लिए कभी पाकिस्तान जाएंगी। इस सवाल का जो आलिया भट्ट ने जवाब दिया वो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया। इसी के साथ आलिया भट्ट ने इस इवेंट में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को लेकर भी बात की।भारत को रिप्रेजेंट करते हुए महसूस होता है दबाव? टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में आलिया भट्ट से पूछा गया कि क्या भारत को इंटरनेशनल स्टेज पर रिप्रेजेंट करते हुए उन्हें दबाव महसूस होता है? इस सवाल के जवाब में आलिया भट्ट ने कहा कि उन्हें भारत को इंटरनेशनल स्टज पर रिप्रेजेंट करके दब...