नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- कंगना रनौत पर हाल ही में आरोप लगा कि वाराणसी की सड़कों पर उन्होंने कूड़ा फेंका है। दरअसल, कंगना ने वाराणसी का स्ट्रीट फूड ट्राय किया। इसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि कंगना ने खाने के बाद उस प्लेट को सड़क पर फेंक दिया था। हालांकि कंगना ने इन आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया है।कंगना ने दी सफाई कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर की है जिसमें वह टिक्की के स्टॉल पर हैं। इसके बाद उन्होंने ऐरो से डस्टबिन को हाइलाइट किया है जहां यूज किए हुए पेपर प्लेट रखे हैं। कंगना ने बताया कि उन्होंने अपनी प्लेट डस्टबिन में ही डाली है। कंगना ने लिखा, 'झूठ पब्लिश करने से पहले फैक्ट्स जरूर वैरिफाई करें।' कंगना ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत साल 2024 में की। कंगना फिल्मों में बिजी होने के बाद भी पॉलिटिक्स वाली जिम्मेदारी अच्छे से निभा...