पटना, नवम्बर 22 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार का स्वरूप बदला-बदला नजर आ रहा है। पूर्व की सरकार में नीतीश के डिप्टी रहे सम्राट चौधरी, इस बार भी उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं, लेकिन उनका प्रमोशन हो गया है। बिहार में एनडीए के शासनकाल में पहली बार जेडीयू ने सबसे ज्यादा पावरफुल माने जाने वाला गृह विभाग छोड़कर भाजपा को दे दिया है। सम्राट को बिहार का गृह मंत्री बनाया गया है। ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा ने बिहार में भविष्य को देखते हुए यह कदम उठाया है और क्या सम्राट को पार्टी और बड़ा आदमी बनाएगी? यह चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि नीतीश कुमार के दो दशक के मुख्यमंत्री कार्यकाल में भाजपा के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी लंबे समय तक डिप्टी सीएम रहे, लेकिन वे भी वित्त मं...