नई दिल्ली, मई 6 -- कियारा आडवाणी ने मेट गाला डेब्यू किया है। इस डेब्यू की खास बात यह है कि वह इस दौरान बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखी हैं। कियारा के लुक की काफी तारीफ हो रही है और सबको पसंद भी आया है। लेकिन उनके लुक की फोटोज वायरल होने के बाद उनका कम्पैरिजन ऐश्वर्या राय बच्चन से हो रहा है। दरअसल, ऐश्वर्या ने ऐसा ही कुछ लुक 77 कान्स लुक में पहना था। ऐश्वर्या ने कॉरसेट गाउन पहना था जिसे फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया था। हालांकि इस कम्पैरिजन में लोगों के मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं। कोई बोल रहा है कि ऐश्वर्या के लुक से इंस्पायर होना अच्छा है तो किसी ने लिखा कि आउटफिट के साथ-साथ बालों का स्टाइल भी एक जैसा।कियारा का आउटफिट क्यों है खास कियारा के आउटफिट के बारे में बता दें कि उनके गाउन को गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। उनका टाइटल है ब्रेवहार्ट्स...