नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- एल्युमिनियम सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली धातुओं में से एक है। खासतौर से रसोईघर में बर्तन और फॉयल के रूप में एल्युमिनियम यूज किया जाता है। हालांकि एल्युमिनियम के बारे में लोगों की राय थोड़ी नेगेटिव है। अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि एल्यूमिनियम के बर्तन या फॉयल का इस्तेमाल करना नुकसानदायक होता है। कुछ तो ये भी दावा करते हैं कि एल्यूमिनियम का बर्तन या फॉयल इस्तेमाल करने से कैंसर तक हो सकता है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है और हेल्थ एक्सपर्ट्स की इसपर क्या राय है, पहले वो जानना ज्यादा जरूरी है। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ जयेश शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए इसी कंफ्यूजन को दूर किया है।खानपान में एल्यूमिनियम का इस्तेमाल ही क्यों होता है? खाने को रैप करने से ले कर खाना बनाने तक के लिए एल्यूमिनियम का इस्तेमाल कि...