नई दिल्ली, जनवरी 4 -- इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में एक और एशेज सीरीज हार गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की खूब आलोचना हुई। हालांकि, चौथा टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीता है, जो कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 15 साल में पहली टेस्ट जीत इंग्लैंड की थी। इससे कोचिंग स्टाफ पर सवालिया निशान कम नहीं हुए। इस बीच इंग्लैंड के एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एलिस्टर कुक ने इच्छा जताई है कि वह इंग्लैंड की टीम के कोच बनना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि अभी तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। सर एलिस्टर कुक का कहना है कि कोचिंग स्टाफ में किसी संभावित भूमिका के बारे में इंग्लैंड के साथ अभी कोई संपर्क नहीं हुआ है, लेकिन वह "अपनी जिंदगी के किसी मोड़ पर" टीम के साथ काम करना चाहेंगे। स्काई स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट माइकल एथरटन ने द टाइम्स ...