नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नासा के ATLAS टेलीस्कोप से खोजे गए एक नए अंतरतारकीय पिंड ने हलचल बढ़ा दी है। 3I/ATLAS को लेकर वैज्ञानिक उत्साहित तो हैं मगर इसने चिंता भी खड़ी कर दी है। हार्वर्ड के खगोलशास्त्री एवि लोएब का दावा है कि यह कोई प्राकृतिक पिंड नहीं, बल्कि किसी एलियन सभ्यता की ओर से भेजा गया यान हो सकता है। लगभग 20 किलोमीटर लंबा यह पिंड रहस्यमयी गैस और धूल की परत में नजर आता है। असामान्य गति और बनावट के कारण यह अब तक के सबसे बड़े और अनोखे अंतरतारकीय पिंडों में से एक है। यह भी पढ़ें- खून दो तभी मिलेगी डिग्री! कॉलेज की कोच बनी हैवान, सौ-सौ बार करवाती थी रक्तदान यह भी पढ़ें- कंपनी के CEO का HR हेड के साथ था अफेयर, म्यूजिक कन्सर्ट में किस कैम से खुली पोल एवि लोएब का कहना है कि इस रहस्यमयी चीज का बर्ताव किसी भी ज्ञात प्राकृतिक खगोलीय पिंड से ...