नई दिल्ली, जुलाई 18 -- ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया के शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 32 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट दिखा रहे थे। हालांकि, हकीकत इससे बिल्कुल अलग थी। मदरसन सुमी वायरिंग के शेयरों में दिख रही यह तेज गिरावट बोनस शेयर देने के बाद एक टेक्निकल एडजस्टमेंट था। कंपनी 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांट रही है। मदरसन सुमी वायरिंग के शेयर शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर थे। दूसरी बार बोनस शेयर का तोहफामदरसन सुमी वायरिंग, मदरसन सुमी सिस्टम्स लिमिटेड की डीमर्ज्ड इकाई है। मदरसन सुमी वायरिंग 28 मार्च 2022 को BSE और NSE पर लिस्ट हुई थी। मदरसन सुमी वायरिंग अपने शेयरधारकों को दूसरी बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है। इससे पहले, कं...