पटना, दिसम्बर 24 -- मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इससे सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। उदित नारायण बुधवार को पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम से मुलाकात की। खास बात यह है कि नीतीश ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है। सियासी गलियारों में इसके मायने निकाले जाने लगे हैं। उदित नारायण के राजनीति में आने की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में उदित नारायण के साथ मीटिंग के तीन फोटो साझा किए हैं। इस दौरान जेडीयू के वरीय नेता एवं मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है। वहीं, उदित नारायण ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा से भी मुलाकात की।उदित नारायण ने की...