देहरादून, जून 15 -- उत्तराखंड वालों के लिए संडे का दिन का काफी खुशनुमा रहने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसे मॉनसून की दस्तक के रूप में भी देखा जा रहा है।इन जिलों में आज झूमकर बरसेंगे बदरा मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़,चंपावत,चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट किया गया है। अन्य जिलों में बारिश के तेज दौर हो सकते हैं। देहरादून में शनिवार को तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है। पंतनगर में भी तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 38.6 दर्ज किया गया।आगे भी झमाझम के लिए रहिए तैयार 15 जून के बाद भी उत्तराखंड में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। 1...