नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- संसद का शीतकालीन सत्र 1 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस बार उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मन्नालाल रावत पर पूरे राजस्थान की नजर रहेगी। 1 से 19 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में रावत कुल 75 सवाल उठाने की तैयारी में हैं। शिक्षा, रोजगार, रेल-फ्लाइट कनेक्टिविटी, हाईवे सुधार और 400 से अधिक बावड़ियों के जीर्णोद्धार जैसे मुद्दे उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में रावत ने इस सत्र के लिए अपनी पूरी प्लानिंग साझा की। पिछले सात सत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले रावत अब तक कुल 41 सवाल पूछ चुके हैं। वे राजस्थान के उन तीन सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा प्रश्न उठाए हैं। इस बार भी वे उदयपुर और मेवाड़ की जरूरतों को केंद्रीय मंच पर मजबूती से रखने की तैयारी में हैं। उदयपुर शहर के लिए रावत ने कई ...