नई दिल्ली, जून 14 -- इजरायल के हवाई हमलों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह इसे पूरी तरह खत्म करने में नाकाम रहा। नतांज में ईरान के मुख्य परमाणु ईंधन स्थल पर सतह की सुविधाओं को नष्ट किया गया, लेकिन यूरेनियम संवर्धन के लिए भूमिगत हॉल अभी भी सुरक्षित हैं। इजरायल के लिए अगला कदम इस्फहान और फोर्डो जैसे अन्य स्थलों पर हमलों के नतीजों पर निर्भर करेगा, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का अहम हिस्सा हैं। इन हमलों ने 9 प्रमुख वैज्ञानिकों को भी मार डाला, जो ईरान के परमाणु से जुड़े सपनों के लिए अहम थे। यह भी पढ़ें- इजरायल-ईरान के बीच युद्ध बढ़ाएगा डीजल और पेट्रोल के दाम? भारत पर क्या होगा असर यह भी पढ़ें- और मिसाइलें दागीं तो तेहरान को जला देंगे, इजरायल की ईरान को खुली चेतावनी यह भी पढ़ें- हवाई हमले में ईर...