नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- इजरायल और हमास के बीच गाजा में लगभग 2 साल से जारी युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लड़ाई को समाप्त करने के लिए हम एक समझौते के करीब हैं। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा, 'हम गाजा मसले को खत्म करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम किसी तरह का समझौता करने के करीब हैं।' उन्होंने कहा कि हम बंधकों को वापस लाना चाहते हैं। लगभग 20 जीवित बंधक हैं और करीब 38 या उससे अधिक की मौत हो चुकी है। यह बहुत दुखद है। यह भी पढ़ें- इजरायल की राजधानी तेल अवीव में कार में बड़ा धमाका, विस्फोट में कई घायल ट्रंप प्रशासन ने गाजा में युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को वापस लाने के लिए मुस्लिम देशों सहित तमाम ह...