नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- दुनिया में ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो अपनी उम्र से छोटे दिखना चाहते हैं। एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट के लिए लोग ना जाने कितना पैसा खर्च करते हैं। इस बीच करीना कपूर की न्यूट्रिशनिस्ट रुजता दिवेकर ने कुछ ऐसा कहा है जो कि बढ़ती उम्र की चिंता करने वालों को राहत देगा। वहीं जो लोग कम उम्र के दिखते है, उन्हें बुरा लग सकता है। रुजता का मानना है कि इंसान जितनी उम्र का है उसे उतना दिखना चाहिए। उन्होंने हेल्थ अच्छे होने के कुछ पैरामीटर्स भी बनाए, चेक करें क्या आपमें ये सब हैं?70 की हैं तो 70 का दिखना जरूरी रुजुता दिवेकर एंटी-एजिंग के खिलाफ हैं। वह लोगों को हेल्दी खुशहाल लाइफ जीने के लिए प्रमोट करती हैं। रुजता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जो एक इवेंट का है। इसमें वह बता रही हैं कि अच्छी हेल्थ किसी भी शेप, साइज में हो सकती है।...