नई दिल्ली, जुलाई 3 -- आज के समय में बच्चों के खानपान की आदतें बहुत बदल चुकी हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी, वर्किंग पेरेंट्स का बिजी शेड्यूल और बाजार में मिलने वाले रेडी-टू-ईट फूड ऑप्शन की वजह से कई बार बच्चों को आसानी से पसंद आने वाला खाना देना ज्यादा आसान लगता है। रोटी के साथ केचअप देना भी इन्हीं ऑप्शंस में से एक बन चुका है। बच्चों को केचअप का खट्टा-मीठा स्वाद इतना भाता है कि वो हर चीज के साथ इसे खाना पसंद करते हैं। कई बार लंच बॉक्स में भी मम्मियां बच्चों को केचअप के साथ रोटी, पराठे या सैंडविच पैक कर के दे देती हैं। जबकि रोज-रोज केचअप खाना बच्चों की हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है। चलिए जानते हैं कि बच्चों को रोटी के साथ केचअप देना क्यों अवॉइड करना चाहिए।केचअप में होती है भर-भर के शुगर टोमैटो केचअप के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए इसमें बहुत ...