नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अभी से लोगों के बीच गरबा और डांडिया नाइट्स के लिए उत्साह बना हुआ है। ये दोनों ही डांस नवरात्रि के पर्व को बेहद खास बनाते हैं। लेकिन कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग इन दोनों नृत्यों का संबंध गुजरात से होने की वजह से इन्हें एक ही समझने की गलती करने लगते हैं। अगर ऐसी भूल आप भी कर रहे हैं तो आपको बता दें, भले ही गरबा और डांडिया दोनों गुजरात के पारंपरिक लोक नृत्य हैं और दिखने में एक-दूसरे से मिलते-जुलते लगते हैं, लेकिन दोनों में 5 बड़े अंतर हैं। गरबा देवी की पूजा से जुड़ा है और इसमें हाथों की गति शामिल होती है, जबकि डांडिया देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच युद्ध का प्रतीक है, जिसमें रंगीन छड़ियों (डांडिया) का इस्तेमाल होता है। आइए जानते हैं गरबा और डांडिया के बीच ऐसे ही 5 बड़...