नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- स्मार्टफोन अब केवल कॉलिंग या चैटिंग के लिए यूज नहीं होते और कॉम्पैक्ट पॉकेट कंप्यूटर की तरह काम आते हैं। यूजर्स ढेरों अलग-अलग ऐप्स यूज कर सकते हैं और ढेर सारी अलग-अलग फंक्शनैलिटीज का फायदा दिया जा रहा है। क्या आपको पता है कि आपके स्मार्टफोन में ढेर सारी ऐसी खूबियां मौजूद हैं, जिनकी आपको जानकारी तक नहीं है। आइए बताते हैं कि कौन से सीक्रेट फंक्शंस आप अभी ट्राई कर सकते हैं।सीक्रेट कोड्स से मिलेगी फोन की इन्फॉर्मेशन स्मार्टफोन्स कई 'Hidden USSD Codes' को सपोर्ट करते हैं, जिनकी मदद से आप हार्डवेयर और नेटवर्क से जुड़ी अलग-अलग जानकारी जुटा सकते हैं। उदाहरण के लिए अपने फोन का IMEI नंबर चेक करने के लिए डायलर ऐप में *#06# डायल करना होता है। इसी तरह आप *#*#4636#*#* डायल करने के बाद फोन की बैटरी और यूजेस स्टेटस सब देख सकते हैं।...