नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- एवाकाडो खाने के लिए डॉक्टर ने बोला है। लेकिन इसका अजीब सा स्वाद और महक को पसंद नहीं आ रहा। तो ये तो पक्का है कि आप एवाकाडो को गलत तरीके से खा रहे हैं। क्योंकि काफी कम लोग ही होते हैं जिन्हें पके हुए एवाकाडो का ओरिजनल टेस्ट पसंद आता है। इसे अगर फायदे के लिए भी खाना है तो एशियन टेस्ट में कन्वर्ट करके खाएं। वैसे तो इसे खाने के कई तरीके हैं और हर कोई अपने स्वाद के अनुसार ही खाता है। इसलिए यहां पर तीन तरीके शेयर कर रहे। जिसकी मदद से एवाकाडो का स्वाद भी मिलेगा और ये आपके बॉडी को फायदा भी पहुंचाएगा।एवाकाडो खाने के फायदे एवाकाडो एक फ्रूट है। जिसमे मोनो सैचुरेटेड फैट होता है जो कि शरीर के लिए हेल्दी है। हार्ट को हेल्दी रखने के साथ ही शरीर को न्यूट्रिशन देने में एवाकाडो हेल्प करता है। एक एवाकाडो में 150 कैलोरी, दो ग्राम प्र...