नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- हैंड ब्लेंडर से करें चुटकियों में काम इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लाइंसेज विशेषज्ञ श्रुति खन्ना बताती हैं, 'हैंड ब्लेंडर को इमर्शन ब्लेंडर भी कहते हैं। यह एक लंबा और पतला उपकरण होता है, जिसके नीचे एक मोटर और ऊपर एक ब्लेंडिंग अटैचमेंट होता है। इसे बर्तन या कटोरे में ही खाने-पीने की चीजों को मिलाने और प्यूरी बनाने के लिए हाथ में पकड़ने के लिए डिजाइन किया जाता है। हैंड ब्लेंडर की लंबी उम्र के लिए किन बातों का रखें ध्यान, आइए जानें:रसोई के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से काम लेने के बाद उसे अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले हैंड ब्लेंडर का प्लग निकाल लें।ब्लेंडिंग शाफ्ट और अन्य अटैचमेंट निकालकर उन्हें गर्म साबुन वाले पानी से धोएं। अगर डिशवॉशर का इस्तेमाल करती हैं, तो यदि वे उसमें धोने लायक हो, तभी उन्हें डिशवॉशर म...