नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां हर तरफ जिंदगी तेज रफ्तार में भागती हुई लगती है। यूं तो ये शहर बहुत ही बिजी है, जहां हर तरफ भीड़-भाड़ ही देखने को मिलती है। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि दिल्ली में कहीं सुकून नहीं मिलेगा। अगर आप दिल्ली की तेज रफ्तार जिंदगी में दो पल सुकून के चाहते हैं तो इसके लिए किसी दूर पहाड़ पर जाने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि दिल्ली शहर के बीचों-बीच एक ऐसी जगह भी है, जहाँ का माहौल बहुत ही सुकून देने वाला है। यहां कदम रखते ही मन को एक अलग ही शांति मिलेगी। इस खास जगह को दिल्ली के 'मिनी लद्दाख' के नाम से जाना जाता है। चलिए जानते हैं देश की राजधानी में बसी इस जगह के बारे में।दिल्ली में बसा है 'मिनी लद्दाख' 'मिनी लद्दाख' के नाम से मशहूर दिल्ली की यह शांत और सुकून देने वाली जगह महरौली में...