नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अगर आप भी बाकी कपड़ों के साथ अंडरवियर को भी धुलने के लिए मशीन में डाल देते हैं तो आपको बता दें, आपकी ये आदत जाने-अनजाने आपकी सेहत और महंगे अंडरवियर के फेब्रिक को खराब कर सकती है। जी हां, आमतौर पर अंडरवियर को धोना सुनने में एक आसान काम लग सकता है, लेकिन इसे गलत तरीके से धोने से कपड़े की सॉफ्टनेस खराब होने के साथ यह त्वचा की जलन का कारण भी बन सकता है। दरअसल, लेस, रेशम या रोजमर्रा यूज किए जाने वाले नाज़ुक सूती कपड़े के अंडरवियर को लंबे समय तक अच्छा बनाए रखने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है। विशेषज्ञ नाज़ुक कपड़ों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उन्हें ठंडे पानी और हल्के डिटर्जेंट से हाथ से धोने की सलाह देते हैं। ऐसे कपड़ों को जोर से निचोड़कर सुखाने से बचना चाहिए, उन्हें हवा में सूखने दें ताकि उनका आकार सही बना रहे। व...