दिल्ली, जून 11 -- दिल्ली में कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर चली तोड़फोड़ की कार्रवाई पर नेता विपक्ष आतिशी भड़की हुई हैं। उन्होंने सीधे सीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब उन्होंने कहा था कि एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी तो यह सुबह 5 बजे से बुलडोजर क्यों चल रहे हैं। लोगों को उनके घरों से लाठी-डंडों से मारकर निकाला जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या दिल्ली सरकार चाहती है कि गरीब दिल्ली से भाग जाएं? कालकाजी विधानसभा के भूमिहीन कैंप पर तड़के 5 बजे से चल रही बुलडोजर कार्रवाई पर विधायक आतिशी ने कहा कि तीन दिन पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। लेकिन आज सुबह 5 बजे से बुलडोजर चल रहे हैं और लोगों को उनके घरों से लाठी-डंडों से पीटकर निकाला जा रहा है। रेखा गुप्ता का दावा है कि यह कोर्ट का आदेश है,लेक...