नई दिल्ली, जनवरी 24 -- टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी ने हर किसी को हैरान कर दिया था। दरअसल, 2 साल से भी ज्यादा समय से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनके नाम को लेकर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं थी। हालांकि डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाकर उन्होंने दरवाजा तोड़ा और सीधा वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह बनाई। ईशान किशन ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट की फॉर्म को इंटरनेशनल मंच पर भी जारी रखा। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने 76 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। मैच के बाद उन्होंने अपनी कमबैक की दास्तां दुनिया को बताई। यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ शायद 300....भारत की बैटिंग देख थर-थर कांप...