नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक अजीब वाकया पेश आया, जब जजों को वकील की मौजूदगी पर शक हुआ कि वह असली है या नहीं। यह घटना तब हुई जब वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ। जस्टिस बीवी नागरत्ना ने अचानक पूछा, 'क्या आप असली हैं?' इस सवाल से कोर्ट में हल्की सी हंसी फूट पड़ी। इस बीच, वकील ने अपना जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'माई लॉर्ड, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं असली हूं।' यह बातचीत तब और रोचक हो गई जब जस्टिस एससी शर्मा ने कहा, 'आज खबर आई थी कि न्यूयॉर्क में एक AI जेनरेटेड इंसान कोर्ट में पेश हुआ और केस लड़ा। तो क्या आप वही हैं?' यह भी पढ़ें- बुक माय शो को कामरा ने खूब सुनाया, मलप्पुरम को अलग देश बताने पर बवाल; टॉप-5 यह भी पढ़ें- ट्रंप ने कर दिया भ्रम का पर्दाफाश, बाजार के बहाने PM मोदी पर राहुल गांधी का वा...