नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- बच्चों का सुबह का नाश्ता होता है क संतुलित आहार, जिसमें सभी पोषक तत्व होे हैं। ख आमतौर पर संतुलित आहार, पर कभी-कभी बच्चों की पसंद का भी। ग अमूमन जंक और प्रोसेस्ड फूड। बच्चों के लिए शाकाहारी खाना क पोषक तत्वों के आधार पर बड़े हो रहे बच्चों के लिए अपर्याप्त ख बच्चों को सारे पोषक तत्व शाकाहारी खाने से भी प्राप्त हो सकते हैं, पर उनके पोषण पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ग शाकाहारी भोजन उतना भी बुरा नहीं है। मोटापा हमारे परिवार में है क यह एक तथ्य है और इस बारे में कुछ किया नहीं जा सकता है। ख मैं इस बात पर विश्वास नहीं करती। ग यह बात सही है क्योंकि बच्चे अभिभावक से ही खानपान की आदतों को सीखते हैं। मोटे बच्चे भविष्य में क बड़े होने पर वजन अपने आप कम हो जाएगा। ख बड़े होने पर भी ओवरेवेट होने की आशंका है, इसलिए अभी से उ...